एक बार फिर, पाकिस्तान में आतंकी संगठन ने पाकिस्तानी वायुसेना के एक आधीनस्थ बेस पर हमला किया है। इस हमले में आत्मघाती हमलावरों सहित छह आतंकी पंजाब के
एक बार फिर, पाकिस्तान में आतंकी संगठन ने पाकिस्तानी वायुसेना के एक आधीनस्थ बेस पर हमला किया है। इस हमले में आत्मघाती हमलावरों सहित छह आतंकी पंजाब के मियांवाली स्थित पाकिस्तानी वायुसेना के अड्डे में घुस गए। तीन आतंकी इस हमले में मारे गए हैं। दोनों पक्षों में जबरदस्त फायरिंग चल रही है और इसका वीडियो भी सार्वजनिक हुआ है, जिसमें एयरबेस के अंदर आग की भारी लपटें दिख रही हैं। एक हमलावर अब तक मार गिराया गया है। तहरीक-ए-जिहाद नामक संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
COMMENTS