नोएडा लाइव न्यूज : फिर से देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा ग्रेनो

Homeसभी समाचारहॉट स्टॉक

नोएडा लाइव न्यूज : फिर से देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा ग्रेनो

शनिवार को ग्रेटर नोएडा देश का एक्यूआई 346 अंक दर्ज होने से देश के सबसे प्रदूषित शहरों की श्रेणी में पहले पायदान पर रहा। शहर में पलूशन का ग्राफ एक

UN से अपील की जाती है कि गाजा के लोगों की सुरंग की सुरक्षा के लिए उनका सहायता करें,” इजरायल ने हमास नेता के वीडियो को जारी किया।
सिंधिया ने कहा कि ‘ECI के साथ जागरूकता सहयोग चल रहा है…’ इंडिगो के आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों पर।
 पाकिस्तान में: मियांवली वायुसेना आधीनस्थ बेस पर सुबह-सुबह आतंकी हमलें किए गए, जिससे भयंकर हलचल मच गई, 3 लड़ाकू विमानों को जलाया गया और 3 आतंकी मारे गए।

शनिवार को ग्रेटर नोएडा देश का एक्यूआई 346 अंक दर्ज होने से देश के सबसे प्रदूषित शहरों की श्रेणी में पहले पायदान पर रहा।

शहर में पलूशन का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई इसी महीने में दूसरी बार रेड जोन में दर्ज हुआ है। शनिवार को आंकड़ों के हिसाब से ग्रेनो देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। वहीं, नोएडा का भी एक्यूआई 280 अंक रेड जोन के करीब दर्ज हुआ। जिले में ग्रैप-2 लागू है।

पाबंदियों के बाद भी शहर का पलूशन लगातार बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में नोएडा के एक्यूआई में 60 और ग्रेनो में 66 अंक की बढ़ोतरी दर्ज हुई।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 29 से 31 अक्टूबर के बीच प्रदूषण का स्तर बेहद खराब ही बना रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह खराब से बेहद खराब के स्तर पर रहेगा।

COMMENTS